मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां पूर्वी चंपारण जिला के दरपा थाना क्षेत्र में घर से लापता एक किशोरी का शव बरामद हुआ है. मृतका के गला में दुपट्टा लपेटा हुआ है. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज करमामले की तफ्तीश में जुट गयी है. हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ भी बताने से पहरेज कर रही है.
मोतिहारी में किशोरी का शव: मृतका का शव दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के एक खेत से बरामद हुई है. मृतका के बड़े भाई ने बताया कि बुधवार की रात करीब नौ बजे मेरी बहन अचानक घर के लापता हो गई. रात भर उसकी खोज की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार को उसकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक युवती का शव खेतों में पड़ा देखा. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई.
26 अप्रैल को तय हुई थी शादी:भाई ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी. उसकी शादी 26 अप्रैल को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के गांव में तय हुई थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी और यह घटना घट गई. शव मिलने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है.
"खेत में एक युवती का शव होने की जानकारी मिली. सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है, परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है."- प्रणय कुमार, दरपा थानाध्यक्ष