नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से लापता हुए सात साल के बच्चे का शव बरामद किया गया है. उसका शव स्कूल के पास नाले से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि फुटपाथ पर टहलने के दौरान नाले में गिरने से बच्चे मौत हो गई. पीड़ित परिवार ने बच्चे की मौत को लेकर सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि अगर नाला ढंका होता तो बच्चे की जान नहीं जाती.
डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गुरुवार को इंदिरा विहार के चमन पार्क के रहने वाले व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनका बच्चा बुधवार शाम छह बजे से लापता है. इसके बाद अपहरण का मामला दर्ज कर के बच्चे का पता लगाने का प्रयास किया गया और इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला गया. साथ ही गाजियाबाद के लोनी व अन्य थानों में भी बच्चे के बारे में सूचना दी गई. इस बीच रविवार को राजधानी पब्लिक स्कूल, बाबू नगर, मुस्तफाबाद के पास सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान बच्चे को फुटपाथ पर घूमते और कूड़ा बीनते हुए देखा गया. साथ ही यह भी देखा गया कि बुधवार को करीब शाम 5.53 बजे वह नाले में गिरा.