चित्तौड़गढ़.जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक खेत से युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है. वहीं, उसके शरीर पर किसी प्रकार की कोई चोट का निशान भी नहीं था. ऐसे में प्रारंभिक तौर पर पुलिस अत्यधिक नशे के चलते मौत होने की बात कही रही है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया. इधर, परिजन शव को लेकर अलवर के लिए रवाना हो गए.
मंगलवाड़ थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि मोरवन रोड पर एक खेत से अज्ञात युवक की लाश बरामद होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. हालांकि, बाद में मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय संदीप ओड के रूप में हुई. वहीं, सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे.
इसे भी पढ़ें -बांसवाड़ा में अनियंत्रित कार पलटी, बारात में जा रहे 2 युवकों की मौत - ACCIDENT IN BANSWARA
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक संदीप ओड मूल रूप से अलवर का निवासी था और उसके पिता मंगलवाड़ में मिस्त्री का काम करते थे. वहीं, संदीप किसी डॉक्टर के यहां काम करता था, जहां उसके नशे के आदी होने की बात पता चलने पर उसे निकाल दिया गया था. ऐसे में पिछले 8 साल से वो घर-घर जाकर लोगों का उपचार कर रहा था. इसके लिए उसने कस्बे में एक क्लिनिक भी खोल रखा था. संदीप की मौत की सूचना पाकर अलवर से उसके परिजन अस्पताल पहुंचे.
हालांकि, मौत के बाद उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट का कोई निशान नहीं था. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से पता चला कि संदीप शुक्रवार दोपहर 3 बजे से ही शराब पी रहा था. ठेके वाले से इसकी पुष्टि भी हो गई. शराब के साथ-साथ वो अन्य मादक पदार्थों का भी सेवन करता था. इसे लेकर उसके परिवार के लोग भी परेशान थे. पिता की पिछले कुछ साल पहले मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें -बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत - Road Accident In Banswara
पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रारंभिक तौर पर अत्यधिक शराब के सेवन से मौत होने की आशंका है. फिर भी मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिवार के लोग पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर अलवर चले गए.