बलरामपुर के डिंडो में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस मर्ग कायम करने के बाद जांच में जुटी - Balrampur Crime Case
Dead body of old man found in Dindo बलरामपुर जिले के डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र में पंडो जनजाति के बुजुर्ग की खेत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जांच करने मौके पर पहुंची.Balrampur Murder Case
बलरामपुर के डिंडो में मिला बुजुर्ग का शव (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर रामानुजगंज :बलरामपुर के डिंडो चौकी क्षेत्र के बिमलापुर गांव के खेत में बुजुर्ग का शव मिला है. शव मिलने सूचना के बाद डिंडो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.इसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव मिलने के बाद मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस अब मृतक के परिजनों के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.
बलरामपुर के डिंडो में मिला बुजुर्ग का शव (ETV Bharat Chhattisgarh)
संदिग्ध हालात में खेत में मिला बुजुर्ग का शव :डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिमलापुर में बुजुर्ग की खेत में लाश मिली है. मृतक लक्ष्मण पंडो के बेटे रामकुमार पंडो का कहना है कि मेरे पिताजी कल सुबह से गायब थे. गांव के लोगों ने मुझे बताया कि वह खेत में गिरे हुए पड़े हैं. जिसके बाद मैं वहां जाकर देखा तो शरीर में जख्म मौजूद थे. फिर हमने पुलिस को सूचना दी. हमें यह समझ नहीं आ रहा कि इनकी मौत अचानक कैसे हो गई.
पुलिस कर रही जांच :इस मामले में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करवाया.
''शव मिलने वाले घटना स्थल का बारिकी से जांच किया गया. मर्ग कायम कर लिया गया है. आगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.''-जितेंद्र कुमार,एसडीओपी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल पाएगा.