दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में यमुना किनारे कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस - नवजात शिशु का शव

dead body of newborn baby: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में काली घाट यमुना नदी के किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला है. शव सफेद कपड़े में लिपटा हुआ कूड़े में मिला है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2024, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में काली घाट यमुना नदी के किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला है. शव सफेद कपड़े में लिपटा हुआ कूड़े वाली जगह पर था. एक शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर वजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि वजीराबाद थाना इलाके में यमुना नादि के किनारे काली घाट पर कूड़े में सफेद कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु का शव मिला है. ये सूचना एक कॉलर ने पीसीआर वैन को दी, फिर पीसीआर वैन काली घाट पर पहुंची और पाया कि सफेद कपड़े में एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है. जिसका कोई अंग नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में पालतू कुत्ते ने बच्चे को नोचा, मां ने बच्चे को कुत्ते के जबड़े से खींचकर बचाई जान

पीसीआर ने सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बता की जांच कर रही है कि शिशु की मौत के बाद उसके शव को परिजनों ने यमुना किनारे गड्ढा खोदकर दबाया क्यों नहीं.

बता दें कि यमुना किनारे खुला इलाका है. यहां पर नवजात शिशुओं की मौत के बाद परिजन उनको जमीन में गड्ढा खोदकर दबा देते हैं, लेकिन इस नवजात शिशु का शव यमुना किनारे कूड़े के ढेर के पास क्यों फैका गया. इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें:AI की मदद से दिल्ली पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, जानें कत्ल की खौफनाक कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details