नालंदा: बिहार के नालंदा में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मौत के कारणों की जांच में जुट गई. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के किसान कॉलेज के समीप की है.
युवक का शव बरामद: मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र बाजार निवासी दिलीप साव के 18 वर्षीय पुत्र कारू कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कारू बाजार में ही आलू प्याज का स्टॉल लगाता था. सोमवार की शाम को घर से निकला उसके बाद वापस नहीं लौटा.
दो दिनों से लापता था युवक: परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद बुधवार अहले सुबह उसका शव किसान कॉलेज के समीप झाड़ी से मिला है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.