झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: जंगल से क्षत-विक्षत हालात में मिला व्यक्ति का शव, पिछले चार दिन से था लापता

देवघर में एक गुमशुदा व्यक्ति का शव जंगल से बरामद किए गए, जो कुछ दिन पहले घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला था.

dead-body-of-missing-person-found-in-forest-in-ramgarh
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Oct 13, 2024, 10:57 AM IST

देवघर:दुर्गा पूजा के मौके पर जहां पूरा देवघर खुशियां मना रहा था वहीं देवघर में एक ऐसा भी परिवार जो आज गम में डूबा हुआ है. दरअसल सारवां थाना इलाके के पचोडीह गांव का रहने वाला एक शख्स पिछले कई दिनों से गुम था. परिवारवाले उसे ढूंढ रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा था. इस बीच शनिवार की सुबह सारवां थाना क्षेत्र के अजय नदी के झाड़ी में एक अनजान व्यक्ति का शव मिला. मृतक की उम्र करीब 40 साल से 45 साल की बताई जा रही है.

सुबह जब स्थानीय लोग नदी किनारे घूमने गए तो लोगों ने एक क्षत विक्षत स्थिति में शव को देखा, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त होने के बाद सारवां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शव की खराब स्थिति के कारण काफी देर तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी लेकिन मृतक के परिवार से जब संपर्क किया गया तो पता चला कि मृतक पचोडीह गांव का है.

परिजनों ने बताया कि पिछले बुधवार को वह बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था. घर से निकलने से पहले उन्होंने काफी नशा कर रखा था. जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि अत्यधिक नशा करने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. वहीं, स्थानीय लोग यह भी अंदेशा लगा रहे हैं कि नदी किनारे किसी जंगली जानवर के हमले से भी व्यक्ति की मौत हो गई होगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

ये भी पढ़ें:रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौत, बेकाबू ट्रक के पलटने से हुआ हादसा

Last Updated : Oct 13, 2024, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details