राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला लापता नाबालिग का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, थाने के बाहर प्रदर्शन जारी - Minor Body Found On Road - MINOR BODY FOUND ON ROAD

Minor Body Found On Road, डीडवाना कुचामन जिले के नावां थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग का शनिवार को सड़क किनारे झाड़ियों से शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

Minor Body Found On Road
लापता नाबालिग का मिला शव (ETV BHARAT Kuchaman city)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 23, 2024, 4:44 PM IST

कुचामन सिटी सीओ अरविंद कुमार (ETV BHARAT Kuchaman city)

कुचामनसिटी.जिले के नावां थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग युवती का दातारामगढ़ के पास सड़क किनारे झाड़ियों से शव बरामद हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, शनिवार देर रात को शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

वहीं, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया. युवती के अपहरण को लेकर युवती के भाई ने एक शख्स के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में एहतियातन नावां, मारोठ और चितावा थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ते को बुलाकर मौके पर तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर मोजूद हैं.

इसे भी पढ़ें -दो अलग-अलग जगहों पर एक अज्ञात व्यक्ति और बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप - Two Dead Body Found

इधर, अपहरण व हत्या के गंभीर मामले को देखते हुए एसपी राजेंद्र मीणा भी नावां पहुचे हैं. साथ ही नामजद आरोपी के परिवारजनों को राउंडअप किया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य एकत्रित किए हैं. वहीं, पुलिस को मृतका के गले से एक चुन्नी मिली है. साथ ही टेक्निकल टीम भी मामले की तहकीकात में लगी है.

इतना ही नहीं आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी से नाराज मृतका का भाई मोबाइल टावर पर चढ़ गया था, जिसे समझाइश कर नीचे उतारा गया. फिलहाल रामगढ़ थाने पर धरना प्रदर्शन जारी है. कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद चौधरी परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. मृतका के पिता ने कहा कि नावां थाने में उन्होंने बेटी के अगवा होने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details