झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में कुएं से बरामद हुआ प्रेमी जोड़े का शव, ऑनर किलिंग की आशंका, छानबीन में जुटी है पुलिस - Dead bodies of loving couple found - DEAD BODIES OF LOVING COUPLE FOUND

गढ़वा में पुलिस ने एक युवक और युवती का शव कुएं से बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि ऑनर किलिंग की गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह जांच के बाद ही बता पाएगी कि ये हत्या है या फिर आत्महत्या.

DEAD BODIES OF LOVING COUPLE FOUND
DEAD BODIES OF LOVING COUPLE FOUND

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 9:31 PM IST

पलामू:गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े का शव कुएं से बरामद किया है. प्रेमी जोड़ी की हत्या हुई है या आत्महत्या इस बिंदु पर जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि यह ऑनर किलिंग भी हो सकती है. गढ़वा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.

गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव में एक कुएं में शव उथला रहा है. पुलिस इसी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और कुएं से सीताराम विश्वकर्मा और उसकी प्रेमिका का शव बरामद किया गया. एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार की को मेराल थाना प्रभारी को रजबंधा में कुएं से लड़के और लड़की का शव बरामद किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. यह ऑनर किलिंग है या हत्या है या आत्महत्या है सभी बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति काफी साफ हो जाएगी.

इधर मृतक सीताराम विश्वकर्मा के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. कुएं के बगल से मंगलवार को पुलिस ने लावारिस हालत में एक बाइक को भी बरामद किया था. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने भी घटनास्थल का जायजा लिया था. सीताराम विश्वकर्मा 25 मार्च की शाम से लापता था.
घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी देर तक सीताराम विश्वकर्मा के मोबाइल पर कॉल लगाया था, लेकिन मोबाइल बंद हो गई थी.

26 मार्च को प्रेमिका के परिजन सीताराम के घर गए थे और कहा था कि लड़की गायब है, सीताराम ही लड़की को लेकर भागा है. सीताराम के परिजनों पूरे मामले में नगर उंटारी थाना में शिकायत भी किया था.

ये भी पढ़ें:

पलामू में सजायाफ्ता अपराधी समेत दो की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

साहिबगंज में दोस्त ने ही खेली खून की होली, पैसे का विवाद बनी हत्या की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details