उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, होटल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - DEAD BODY FOUND IN HOTEL

हरिद्वार स्थित एक होटल में स्नातक के छात्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. मृतक छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

DEAD BODY FOUND IN HOTEL
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2025, 6:55 PM IST

हरिद्वार:देहरादून से एग्रीकल्चर में स्नातक कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र ने हरिद्वार के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को होटल के कमरे से एक नोट मिला है.

हरिद्वार में छात्र ने की आत्महत्या:कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि छात्र मंगलवार को हरिद्वार आया था और हरिद्वार के भाटिया भवन में ठहरा था. आज सुबह जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया, तो होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरा खोला, तो छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा शव:कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शव मिलने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक छात्र की पहचान अल्पन मोहंती निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है. मृतक छात्र देहरादून के एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था.

हरिद्वार में रेलवे लाइन पर मिला था शव:बता दें कि इससे पहले हरिद्वार में रेलवे लाइन पर एक शव मिला था. राजकीय रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई. शव की शिनाख्त बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details