दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर में मिली युवती की डेडबॉडी, जलाने की कोशिश - dead body of girl found in loni - DEAD BODY OF GIRL FOUND IN LONI

Dead body of girl found in loni: गाजियाबाद में युवती की लाश मिलने का मामला सामने आया है. बताया गया कि उसका शव अधजली अवस्था में पाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मिली युवती की अधजली लाश
लोनी बॉर्डर क्षेत्र में मिली युवती की अधजली लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 10:47 AM IST

एसीपी भास्कर वर्मा (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. शव बेहटा नहर रोड पर रेलवे अंडरपास के पास मिला. लाश की स्थिति से लग रहा है कि युवती की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है, ताकि उसकी पहचान छिपाई जा सके. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई बात साफ हो पाएगी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार, अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने आसपास के सभी थानों में युवती की तस्वीर भेजी है, ताकि उसकी पहचान जल्द से जल्द हो सके. स्थानीय लोगों का मानना है कि बीती रात किसी ने इस युवती की हत्या कर, शव को यहां लाकर जलाने का प्रयास किया होगा.

यह भी पढ़ें-वजीराबाद में मह‍िला का घर में म‍िला संद‍िग्‍ध हालात में शव, घटना के बाद से पत‍ि गायब, जांच में जुटी पुल‍िस

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं. फिलहाल इलाके में डर का माहौल है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के घर में मिला 68 वर्षीय बुजुर्ग का शव, पुलिस ने जांच की शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details