पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के खुटिया गांव में नदी किनारे मकई के खेत से एक युवती का शव मिला है. जैसे ही शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों को मिली घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन युवती की पहचान कोई भी नहीं कर पाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या किसी दूसरी जगह पर करके शव को मकई के खेत में फेंका गया है, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
मकई के खेत से मिला युवती का शवःघटना की जानकारी देते हुए बायसी थाना के सिपाही धीरेन्द्र राय ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई कि खूटिया नदी के किनारे मकई के खेत में एक 20 से 25 वर्षीय युवती का शव फेंका हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की तो किसी ग्रामीण ने उस युवती की पहचान नहीं की. अनुमान है कि युवती की हत्या किसी दूसरे इलाके में की गई है और साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को इस मकई की खेत में फेंका गया है.