उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंबल के बीहड़ में मादा तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप, मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

तीन साल की मादा तेंदुए का शव मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं, मौके का वन विभाग के आला अधिकारियों ने किया मुआयना

Etv Bharat
चंबल के बीहड़ से मिला तेंदुए का शव (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:45 PM IST

आगरा: यूपी के आगरा के चंबल के बीहड़ में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मादा तेंदुए के शव को देखा. इलाके में तेंदुए के मौजूदगी से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. वन विभाग अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी. मृत मिले मादा तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तेंदुए का शव जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र स्थित गांव टीकतपुरा के पास की बताई जा रही है.

वन विभाग के रेंजर उदय प्रताप सिसौदिया ने बताया कि, मृत मादा तेंदुए की उम्र करीब तीन साल के आसपास है. सिसौदिया ने बताया कि ये भी संभव है कि किसी दूसरे तेंदुए से संघर्ष में मादा तेंदुए को जान गई हो. क्योंकि इलाके को लेकर जंगली जानवरों में संघर्ष होना आम बात है. मौत की वजह जानने के लिए मादा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

रेंजर उदय प्रताप सिसौदिया ने बताया कि घटनास्थल पर मादा तेंदुए के शव का निरीक्षण किया. जिसमें शव पर चोट के निशान मिले हैं. कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. मादा तेंदुए की मौत का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लग पाएगा. उसी से खुलासा हो सकेगा कि मादा तेंदुए की मौत का सही कारण क्या था. फिलहाल वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें:कानपुर चिड़ियाघर में 11 साल के बूढ़े तेंदुए ने ली अंतिम सांस, बाघ प्रशांत ने भी दुनिया को कहा अलविदा

Last Updated : Nov 29, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details