राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के बरामदे में मिला युवक का शव, मौत के कारणों की जांच के लिए विसरा सैंपल भेजे कोटा - Dead body of youth found in home - DEAD BODY OF YOUTH FOUND IN HOME

बूंदी शहर की गुरुनानक कॉलोनी में एक 32 साल के युवक का शव उसके घर के बरामदे में मिला है. मृतक के विसरा सैंपल जांच के लिए कोटा भेजे गए हैं. इससे उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Dead body of a youth found in the verandah of the house
घर के बरामदे में मिला युवक का शव (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 6:05 PM IST

Updated : May 26, 2024, 6:16 PM IST

बूंदी.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंगद मार्ग, गुरुनानक कॉलोनी क्षेत्र में दोपहर को एक मकान में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने भीषण गर्मी के चलते पानी की कमी और लू की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई है. वहीं मृतक के विसरा के सैंपल एफएसएल कोटा व पैथोलॉजी डिपार्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा को भेजे गए है.

कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अंगद मार्ग, गुरुनानक कॉलोनी क्षेत्र में एक मकान के बरामदे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया. युवक की पहचान गुरुनानक कॉलोनी, हरिजन बस्ती निवासी आशीष बोयत पुत्र राधेश्याम बोयत उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है. जो अपने घर के बरामदे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. युवक नगर परिषद में ठेकेदार के पास कचरा गाड़ी चलाने का काम करता था. वह घर में अकेला ही रहता था. उसका परिवार गुढ़ा नाथावतान में रहता है. युवक शराब पीने का आदी था. संभवतया पानी की कमी व लू की चपेट में आने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें:संदिग्ध हालत में घर की फर्श पर मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Dead Body Of Youth Found In Home

जांच के लिए कोटा भेजे सैंपल: मृतक का पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल जूरिस्ट डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि युवक के विसरा के सैंपल लेकर पुष्टि के लिए एफएसएल कोटा व पैथोलॉजी डिपार्टमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा को भेजे हैं. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

Last Updated : May 26, 2024, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details