बूंदी.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंगद मार्ग, गुरुनानक कॉलोनी क्षेत्र में दोपहर को एक मकान में 32 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने भीषण गर्मी के चलते पानी की कमी और लू की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई है. वहीं मृतक के विसरा के सैंपल एफएसएल कोटा व पैथोलॉजी डिपार्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा को भेजे गए है.
कोतवाली थाने के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अंगद मार्ग, गुरुनानक कॉलोनी क्षेत्र में एक मकान के बरामदे में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया. युवक की पहचान गुरुनानक कॉलोनी, हरिजन बस्ती निवासी आशीष बोयत पुत्र राधेश्याम बोयत उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है. जो अपने घर के बरामदे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. युवक नगर परिषद में ठेकेदार के पास कचरा गाड़ी चलाने का काम करता था. वह घर में अकेला ही रहता था. उसका परिवार गुढ़ा नाथावतान में रहता है. युवक शराब पीने का आदी था. संभवतया पानी की कमी व लू की चपेट में आने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.