बहरोड़. बोलेरो गाड़ी में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को मोर्चरी में रखवा दिया. मामला बानसूर के दातली पहाड़ी के पास का है. बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया की सोमवार की रात को करीब दस बजे फोन के जरिए सूचना मिली की क्षेत्र के दांतली पहाड़ी के पास पेड़ के नीचे एक बोलेरो गाड़ी खड़ी है और उसके अंदर ड्राइवर की लाश है जिस पर मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया पाया की गाड़ी चालक पेड़ की छांव गाड़ी खड़ी करके सो गया और भीषण गर्मी के कारण दम घुटने से मौत हो गई हो. मृतक राकेश गुर्जर माजरा ढाकोड़ा के पास का बताया गया है.
बहरोड़ में गाड़ी में मिला युवक का शव, लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाला - Dead Body found in Bolero Car - DEAD BODY FOUND IN BOLERO CAR
बानसूर में बोलेरो कार में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी.
Published : May 28, 2024, 9:35 AM IST
पढ़ें: उदयपुर में बाइक और जीप के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौत, दो घायल
मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. शव को बानसूर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा. प्रदेश में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोग तेज गर्मी के कारण अपने घरों से नही निकल रहे हैं. राज्य सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है कि अगर घर से बाहर निकले तो कुछ खाकर ही निकले वरना घर के अंदर ही रहे. नौतपा होने के कारण मौसम विभाग ने भी दो जून तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया है. गर्मी के कारण प्रदेश में कई लोगों के मरने की खबर आ रही है.