राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में घर की फर्श पर मिला युवक का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Dead body of youth found in home - DEAD BODY OF YOUTH FOUND IN HOME

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला. घटना के समय युवक घर अकेला था. पुलिस को आशंका है कि युवक ने आत्महत्या की है.

Dead body of youth found in home
संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 5:47 PM IST

अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की उसके ही घर पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक घटना के समय घर में अकेला था. पता चलने पर परिवारजन अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की जांच की गई, तो उसके गले पर निशान बने हुए हैं. जिसके चलते प्रारम्भिक तौर पर जांच में सामने आया कि युवक ने अपने ही घर पर आत्महत्या कर ली.

कोतवाली थाने के एएसआई विजेंद्र सिंह ने कहा शनिवार रात सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वर्ग रोड के रहने वाले एक व्यक्ति का शव अपने घर पर पड़ा है. मृतक का नाम भोलू राम प्रजापत है. जिसकी उम्र करीब 34 वर्ष है. मृतक के गले पर निशान बने हुए हैं. इससे प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या मान रही है. वहीं जब पुलिस द्वारा जांच के दौरान परिजनों से पूछताछ की, तो परिजनों को कहना है कि भोलू राम फर्श पर लेटा हुआ था. मृतक के गले पर वी आकार का निशान है. पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय पत्नी मौके पर नहीं थी.

पढ़ें:होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, विदेशी मुद्रा और नशे का सामान भी बरामद, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी - Dead Body Found In Hotel Room

विजेंद्र ने कहा कि परिवारजन ने बताया कि भोलूराम प्रजापत की शादी 2007 में हुई थी. उसके दो बेटियां हैं. परिवारजन के अनुसार भोलू राम मिट्टी के बर्तन बनाकर परिवार का गुजर-बसर कर रहा था. पुलिस के अनुसार संभावना है कि पति-पत्नी के गृह क्लेश के चलते भोलूराम ने आत्महत्या की हो. हालांकि, पुलिस मामले में हर एंगल से अनुसंधान कर रही है.

बूंदी में युवक ने दी जान :जिले के डाबी बरड़ क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजन सुबह उठे तो बेटे को मरा हुआ देखा, जिसके बाद चीख पुकार मच गई. युवक एक दिन पहले ही पत्नी को पीहर छोड़कर आया था. रात को सबसे अच्छी तरह बाते करके सो गया और अगले दिन सुबह मृत अवस्था में मिला. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details