अलवर.शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की उसके ही घर पर संदिग्ध हालत में मौत हो गई. युवक घटना के समय घर में अकेला था. पता चलने पर परिवारजन अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की जांच की गई, तो उसके गले पर निशान बने हुए हैं. जिसके चलते प्रारम्भिक तौर पर जांच में सामने आया कि युवक ने अपने ही घर पर आत्महत्या कर ली.
कोतवाली थाने के एएसआई विजेंद्र सिंह ने कहा शनिवार रात सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वर्ग रोड के रहने वाले एक व्यक्ति का शव अपने घर पर पड़ा है. मृतक का नाम भोलू राम प्रजापत है. जिसकी उम्र करीब 34 वर्ष है. मृतक के गले पर निशान बने हुए हैं. इससे प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या मान रही है. वहीं जब पुलिस द्वारा जांच के दौरान परिजनों से पूछताछ की, तो परिजनों को कहना है कि भोलू राम फर्श पर लेटा हुआ था. मृतक के गले पर वी आकार का निशान है. पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय पत्नी मौके पर नहीं थी.