उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिला प्रेमी प्रेमिका का शव; एक हफ्ते से की जा रही थी दोनों की तलाश - SHRAVASTI NEWS

किशोरी के पिता ने एक हफ्ते पहले दर्ज कराया था मुकदमा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 8:59 PM IST

श्रावस्ती :जिले के सोनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक कुएं में युवक और किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. एक हफ्ता पहले लापता हुए युवक और किशोरी की तलाश की जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोरी के पिता ने करीब सात दिन पहले मुकदमा भी दर्ज कराया था.


पुलिस के मुताबिक, किशोरी के पिता ने 28 दिसंबर 2024 को गांव के ही युवक (20) व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमें की तहरीर में कहा गया था कि 26 दिसंबर 2024 को समय लगभग शाम सात बजे उसकी बेटी (15) घर ने निकली थी. गांव का युवक बेटी को बहला फुसला कर कहीं ले गया है. मृतका किशोरी के पिता ने तहरीर में अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी.

शनिवार को युवक और किशोरी का शव कुएं में मिला. कुएं शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद दोनों घरों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद एसपी घनश्याम चौरसिया भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. इसी बीच शनिवार को कुएं में शव मिलने की सूचना मिली थी. पंचनामा करा करके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके.

यह भी पढ़ें : बनारस में 8 साल की बच्ची की हत्या, बोरे में मिली लाश; 12 घंटे से थी गायब - GIRL CHILD MURDERED

ABOUT THE AUTHOR

...view details