श्रावस्ती :जिले के सोनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक कुएं में युवक और किशोरी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. एक हफ्ता पहले लापता हुए युवक और किशोरी की तलाश की जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किशोरी के पिता ने करीब सात दिन पहले मुकदमा भी दर्ज कराया था.
पुलिस के मुताबिक, किशोरी के पिता ने 28 दिसंबर 2024 को गांव के ही युवक (20) व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमें की तहरीर में कहा गया था कि 26 दिसंबर 2024 को समय लगभग शाम सात बजे उसकी बेटी (15) घर ने निकली थी. गांव का युवक बेटी को बहला फुसला कर कहीं ले गया है. मृतका किशोरी के पिता ने तहरीर में अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी.