लखनऊ :राजधानी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा का शव मिला. इसके बाद परिवारीजन ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. दोनों उसे वीडियो और मैसेज भेजते थे. आरोप के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. छात्रा इंदिरानगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. छात्रा मूलरूप से अयोध्या की रहने वाली थी.
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के भाई ने बताया कि रविवार रात बहन की दोस्त ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी. परिवारीजन पहुंचे तो बहन का शव मिला. बहन की मां से शाम करीब सात बजे फोन पर बात हुई थी. वह बता रही थी कि मार्केट कुछ खरीदारी करने गई है. आरोप है कि दो दोस्त अक्सर बहन को वीडियो और मैसेज भेजते थे. बहन के विरोध पर दोनों धमकी देते थे. आशंका है कि दोनों ने ही मिलकर बहन की हत्या कर दी थी. बहन के गले में निशान भी मिले हैं.
सूत्रों के मूताबिक, छात्रा अयोध्या के ही रहने वाले आशुतोष नाम के युवक के साथ दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. आशुतोष से पहले राहुल नाम के युवक से छात्रा की दोस्ती हुई थी जो उसे अब परेशान कर रहा था. पुलिस आशुतोष से पूछताछ कर रही है.