लखनऊ : राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) स्थित गांधी वार्ड की तीसरी मंजिल में बुधवार को एक महिला का शव मिला है. महिला गांधी वार्ड में सफाईकर्मी के पद पर तैनात थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि महिलाकर्मी बीमारी से ग्रसित थी, जिससे वह अवसाद में रहती थी. वह संविदा पर तैनात थी.
दरअसल, बुधवार सुबह केजीएमयू के गांधी वार्ड स्थित वार्ड नंबर 6 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चेंजिंग रूम में एक महिला का शव मिला. महिला आउटसोर्सिंग के तहत वार्ड सफाईकर्मी के पद पर तैनात थी. बुधवार सुबह शिफ्ट चेंज होने के दौरान पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी ने महिला का शव देखा. इसके बाद उसने केजीएमयू प्रशासन को घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि महिला रात के शिफ्ट में काम करने आई थी. महिला के परिवार के अन्य सदस्य भी केजीएमयू में कार्यरत हैं.
आत्महत्या कर नहीं पता चला कारण :बता दें कि महिला कर्मचारी ने इस तरह से वार्ड में आत्महत्या क्यों की है, इसके पीछे का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. रात की शिफ्ट में अन्य कर्मचारी जो ड्यूटी कर रहे थे उन्होंने कहा कि रात के समय बिल्कुल भी ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी बात से परेशान है या वह इस तरह का कदम उठाने वाली है. रात में बहुत नॉर्मल थी. आपस में हम लोग बातें भी कर रहे थे. किसी को यह नहीं पता था कि सुबह होते ही हमें यह सब कुछ देखना पड़ेगा. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो सकेगी.