बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक खेत की डिग्गी में एक युवक और युवती के शव मिले हैं. घटना से स्थानीय लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को डिग्गी से बाहर निकाला गया.
बीछवाल थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि थाना क्षेत्र में खेत में बनी एक डिग्गी में दो शव मिले हैं. दोनों शव एक युवती और एक युवक के हैं. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है. दोनों के एक साथ सुसाइड करने की घटना मानी जा रही है. खेत में बनी डिग्गी में शवों को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया गया. पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए शवों को रखवाने की कार्रवाई की जा रही है.