झालावाड़.जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ओसाव गांव में शनिवार को एक घर में बुजुर्ग का शव पड़ा मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पिड़ावा डीएसपी सुनील कुमार सहित रायपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की शिनाख्त ओसाव गांव निवासी 65 वर्षीय घनश्याम गुर्जर के रूप में हुई. इसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. ऐसे मे बुजुर्ग की हत्या होने का अंदेशा जताया गया.
मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सुनील कुमार ने बताया शनिवार को ओसाव गांव के माथनिया रोड पर घर में एक बुजुर्ग का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की गंभीरता को देख झालावाड़ से एफएसएल टीम व डाॅग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मृतक के शव का रायपुर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव मृतक के भाई के सुपुर्द कर दिया.