बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में पानी में उपलाता मिला 3 महिलाओं का शव, अनहोनी या फिर कुछ और..? - DEAD BODY RECOVERED IN MOTIHARI

मोतिहारी के चकिया अनुमंडल में तीन सड़े-गले शव पानी में उपलाते मिले. पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, जांच जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2025, 11:00 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां वृंदावन सरेह से तीन महिलाओं के शव पानी में उतराते हुए बरामद हुए हैं. शवों की हालत अत्यधिक खराब है. उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. शव सड़े-गले अवस्था में हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शवों को कहीं दफनाया गया था, जो अब पानी में उपलाकर बाहर आ गए हैं.

पुलिस का एक्शन :ग्रामीणों ने शवों को देखा और तुरंत डायल 112 को सूचना दी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन चकिया और कल्याणपुर थाना की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, जिसके कारण शवों को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका. इस सीमा विवाद में दोनों थाना की पुलिस देर तक उलझी रही. इस बीच, वरिष्ठ अधिकारियों की पहल पर मामला आगे बढ़ा, लेकिन शव अभी भी पानी में अपला रहे हैं.

क्या कहती है पुलिस?:चकिया डीएसपीसत्येंद्र कुमार सिंहने बताया कि ''घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है, और इस मामले की जांच कल्याणपुर पुलिस द्वारा की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस शवों की स्थिति का बारीकी से विश्लेषण कर रही है. इस मामले की पूरी जानकारी जल्द दी जाएगी.''

किसी अनहोनी की ओर इशारा या कुछ और? : यह घटना बेहद रहस्यमयी और भयावह प्रतीत होती है. पुलिस के अनुसार, शवों की स्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये किसी समय मिट्टी में दफनाए गए थे, जो अब पानी में उपलाने के बाद बाहर आ गए हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और जल्द ही इसका हल निकालने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details