गुरुग्राम:शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय युवक का शव मिला. गुरुग्राम के बसई रोड पर फिरोजगांधी कॉलोनी के सामने एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी 28 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है. युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था. युवक के पैर में चोट के निशान भी है, लेकिन फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए गुरुग्राम पुलिस की फोरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच समेत गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें :उकलाना में 4 दिन बाद 60 फीट गहरे कुएं से निकाला गया मजदूर का शव, मिट्टी ढहने से हुआ था हादसा