हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 28 वर्षीय युवक का शव - DEAD BODY FOUND IN GURUGRAM

गुरुग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 28 वर्षीय युवक का शव मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

DEAD BODY FOUND IN GURUGRAM
गुरुग्राम में मिला शव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2024, 8:47 PM IST

गुरुग्राम:शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय युवक का शव मिला. गुरुग्राम के बसई रोड पर फिरोजगांधी कॉलोनी के सामने एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

गुरुग्राम में मिला शव (Etv Bharat)

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी 28 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है. युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था. युवक के पैर में चोट के निशान भी है, लेकिन फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए गुरुग्राम पुलिस की फोरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच समेत गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें :उकलाना में 4 दिन बाद 60 फीट गहरे कुएं से निकाला गया मजदूर का शव, मिट्टी ढहने से हुआ था हादसा

इसे भी पढ़ें :ब्यूटी पार्लर पर गई लड़की हुई लापता, परिजनों ने किया हंगामा, नागक्षेत्र सरोवर से मिला शव - Girl murder in Jind

इसे भी पढ़ें :J&K के बडगाम हादसे में शहीद हरियाणा के BSF हवलदार का शव पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार - Haryana BSF soldier martyred

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐपडाउनलोडकरें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ -Download App

ABOUT THE AUTHOR

...view details