छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में सड़क किनारे मिली युवती की लाश, कमल विहार इलाके में फैली सनसनी - DEAD BODY FOUND IN RAIPUR

जिस लड़की की लाश मिली है उसकी उम्र 20 साल के करीब है. शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है.

Etv Bharat
सड़क किनारे मिली युवती की लाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2025, 8:06 PM IST

रायपुर: टिकरापारा थाना इलाके के कमल विहार सेक्टर वन से एक लाश पुलिस ने बरामद की है. शव 20 साल की लड़की की है. पुलिस का कहना है कि शव एक दिन पुराना है. टिकरापारा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

सड़क किनारे मिली युवती की लाश: टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की दोपहर कमल विहार सेक्टर 1 में सड़क किनारे एक अज्ञात युवती की डेड बॉडी होने की सूचना मिली. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और FSL की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल की. पुलिस का कहना है की डेडबॉडी पर किसी तरह के कोई चोट जैसे निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

कमल विहार इलाके में फैली सनसनी (ETV Bharat)

डेड बॉडी पर किसी भी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अब हमें इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चल पाएगा - मनोज साहू, थाना प्रभारी, टिकरापारा

टिकरापारा पुलिस को शक: आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और बॉडी यहां सड़क किनारे फेंक दी गई. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है. फिलहाल अज्ञात युवती के बारे में अब तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त युवती की मौत कैसे हुई.

रायगढ़ में बुजुर्ग भाई बहन की हत्या, डबल मर्डर से फैली सनसनी
पत्रकार को हत्या की धमकी, ठेकेदार की दिखाई थी मनमानी, आरोपी बोला ''मुकेश चंद्राकर जैसा होगा हाल''
सूरजपुर पत्रकार के परिवार की हत्या में 23 गिरफ्तार, बीजापुर में हुई थी जर्नलिस्ट मुकेश चंद्राकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details