शिमला: सुन्नी के डैम क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह एक शव बरामद किया गया है. सुबह सात बजे स्थानीय लोगों को डैम के एक किनारे पर एक शव दिखाई दिया था. इसकी सूचना सर्च ऑपरेशन में लगी टीम को दी गई. इसके बाद टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला. शव एक महिला का है, जिसकी उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब है. महिला की एक टांग शरीर के हिस्से के साथ नहीं थी. इसके साथ ही सिर का ऊपरी हिस्सा भी नहीं है. चेहरे पर काफी चोटें लगी हैं. महिला के कानों में टॉप्स हैं. रेस्क्यू टीम ने शव को सीएचसी सुन्नी में पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है.
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि 'एक शव सुन्नी में चल रहे सर्च अभियान में बरामद हुआ है. अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया से यह शव हाल ही का लगता है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. शव की पहचान का काम तीव्र गति से चला हुआ है. इसके साथ ही कुल्लू प्रशासन को भी शव की पहचान के लिए सूचित कर दिया गया है. गौरतलब है कि रामपुर में 31 जुलाई को बादल फटने के बाद 36 लोग लापता हैं उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है.'