हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, मृतक के चेहरे पर पत्थरों से किए गए थे वार - Dead body found in Una - DEAD BODY FOUND IN UNA

Dead body found in road side: पुलिस ने पुराना होशियारपुर रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि की है.

Dead body found
सड़क किनारे मिला शव (ETV Bharat कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 9:20 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय के पुराने होशियारपुर रोड स्थित ख्वाजा मंदिर के पास एक व्यक्ति की हत्या करके शव को सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत के आधार पर घटना को लेकर केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, हत्या करने वाले का भी पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है. जानकारी के मुताबिक पुराना होशियारपुर रोड पर जिला मुख्यालय के मोहल्ला गलुआ के निवासी वीरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसने अपने घर के रास्ते में आवारा पशुओं को रोकने के लिए तार लगा रखी है जिसे रोजाना वह खोलता और बंद करता है.

सोमवार को भी वह रोजाना की तरह तार को खोलने के लिए घर से बाहर निकला तो इसी दौरान सड़क से करीब 15-20 फीट की दूरी पर एक व्यक्ति को लहूलुहान हालत में गिरे हुए देखा. वीरेंद्र कुमार ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर जब जांच की तो अज्ञात व्यक्ति मृत हालत में पड़ा था जिसके चेहरे को पत्थरों से प्रहार करके बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था ताकि उसकी पहचान ना की जा सके.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने भी दलबल के साथ मौके का मुआयना किया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पुराना होशियारपुर रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना की जांच के लिए पुलिस शहर के साथ-साथ हरोली उपमंडल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने का प्रयास करेगी. इसके अलावा मृतक व्यक्ति के संबंध में कुछ तथ्य पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ भी साझा किया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गोल्ड ब्रांच में हथियारों की नोक पर लूटपाट की कोशिश, कर्मचारियों और महिला ग्राहक से की मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details