गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शव की बरामदगी हुई है. मृतक की अबतक शिनाख्त नहीं हो पायी है. मामला जिले के भोरे थाना क्षेत्र का है. यहां के हरदिया गांव के चंवर में स्थित गेहूं के खेत से एक अधेड़ का शव मिला. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है. बताया जाता है कि शव को जानवरों ने नोंच डाला था. जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है.
गेंहू की खेत में ग्रामीणों ने देखा शव :दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भोरे कटेया मुख्य मार्ग से करीब 500 मीटर की दूरी पर हरदिया के चंवर में लगी गेहूं की फसल देखने कुछ ग्रामीण गए थे. इसी दौरान उनकी नजर खेत में पड़े शव पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. उधर शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए.
घटनास्थल पर संघर्ष के निशान :घटनास्थल पर जिस शव को बरामद किया गया है, उसके शरीर पर क्रीम कलर का फुल पैंट, शर्ट और एक हाफ स्वेटर पाया गया है. सके चेहरे को जानवरों द्वारा क्षत-विक्षत कर दिया गया है. इसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक मजदूर तबके का था. घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी पाए गए हैं. वहां की फसल पूरी तरह से रौंदी हुई प्रतीत हो रही है. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की हत्या घटना स्थल पर ही की गई हो.
हर एंगल की हो रही जांच- SDPO :घटना की जानकारी मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी पहुंचे और पूरे मामले की जांच करने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि,''ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. शव की शिनाख्त की जा रही है. साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.''