बूंदी. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्व लंका गेट रोड स्थित पुरानी धानमंडी में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कोतवाली पुलिस ने भीषण गर्मी के चलते पानी की कमी और लू की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई है. वहीं. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने भी गर्मी के कारण मौत की बात दोहराई है. हालांकि पुष्टि के लिए मृतक के विसरा के सैंपल लेकर एफएसएल कोटा व पैथोलॉजी डिपार्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा को भेजें हैं.
कोतवाली थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि लंका गेट पुरानी धानमंडी किसान भवन के पास खंडर पड़ी दुकानों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया. व्यक्ति की पहचान लंका गेट रैन बसेरे के पास रहने वाले गोपाल सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 55 के रूप में हुई है. वह ट्रक चलाने का काम करता था. व्यक्ति शराब पीने का आदी था. संभवतया पानी की कमी व लू की चपेट में आने से मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.