नई दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर खुलकर जंग शुरू हो गई है. लेकिन इस बार जंग दिल्ली के सौंदर्यकरण लेकर शुरू हुई है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि द्वारका में नाले वाली जगह का अरविंद केजरीवाल द्वारा सौंदर्यीकरण कराया गया है. क्योंकि ऐसा काम केजरीवाल सरकार ही कर सकती है. वहीं, दूसरी तरफ इस पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल द्वारा द्वारका में नाले के सौंदर्यीकरण के संबंध में आम आदमी पार्टी के दावे का खंडन किया. डीडीए ने कहा कि इस परियोजना को उपराज्यपाल ने क्रियान्वित किया था. आम आदमी पार्टी द्वारा द्वारका में एक नाले के सौंदर्यीकरण का वीडियो एक्स पर पोस्ट किए जाने के बाद यह बात सामने आई है. वीडियो में AAP ने दावा किया कि नाले के इस तरह के सौंदर्यीकरण को केवल अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं.