नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 6 महीने से सैलरी नहीं मिलने के मामले में चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सैलरी नहीं से DCW कर्मचारियों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है. नेता प्रतिपक्ष ने 13 अगस्त को इस मामले को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा और आयोग के कर्मचारियों की बकाया सैलरी दिलवाने का आग्रह किया. अब इस पर उपराज्यपाल ने संज्ञान लेते हुए आयोग को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले सप्ताह दिल्ली महिला आयोग के कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि 6 से 9 महीने तक की सेलरी नहीं मिली है, जिसकी वजह से उनको भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. अनेक कर्मचारी तो अपनी बीमारियों के इलाज और दवाइयों तक के लिए भी केवल अपनी सैलरी पर ही निर्भर रहते हैं.