उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी, साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज - DCM Keshav Prasad Maurya - DCM KESHAV PRASAD MAURYA

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव धारेंद्र कुमार (DCM Keshav Prasad Maurya) ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 6:56 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव ने लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में कई अकाउंट केशव प्रसाद मौर्य के नाम से चल रहे हैं, जिनमें डिप्टी सीएम के प्रति लोगों को गुमराह किया जा रहा है. डिप्टी सीएम के निजी सचिव की शिकायत पर एफआईआर दर्जकर साइबर क्राइम थाने ने फेसबुक के इन अकाउंट्स की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है.

डिप्टी सीएम की छवि हो रही धूमिल :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव धारेंद्र कुमार ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके अनुसार, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर कुछ फर्जी फेसबुक पेज से लोगों को गुमराह किया जा रहा है. कई बार डिप्टी सीएम द्वारा ऐसे पेज और पोस्ट न करने को लेकर हिदायत दी जा चुकी है. बावजूद इसके ये पेज लगातार संचालित किए जा रहे हैं, जिससे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की छवि धूमिल हो रही है.


जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि, डिप्टी सीएम के निजी सचिव द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. निजी सचिव ने जो भी फर्जी फेसबुक पेज बताए हैं उनकी जांच कर उन्हें डिलीट कराया जा रहा है. बता दें, इससे पहले बीते वर्ष सितंबर माह में केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी. इतना ही नहीं उस फेसबुक अकाउंट से अश्लील फोटो भी पोस्ट की गई थी.


यह भी पढ़ें : बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस एक्सपायरी डेट के राजनीतिक दल - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : 6800 शिक्षक भर्ती; महिला दिवस पर नियुक्ति मांगने केशव के आवास पर पहुंचीं अभ्यर्थियों को पुलिस ने बाहर किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details