हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 12 मार्च से 15 मार्च तक ऐतिहासिक चौगान में किया जाएगा. इसके लिए आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीसी हमीरपुर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने हमीर भवन में जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी होली उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा.
डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया, "इस बार भी राष्ट्रीय होली उत्सव के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याएं होंगी. जिनमें से एक सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक और अन्य तीन संथ्याएं 10 बजे तक होंगी. इन सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाएगा. परंपरा के मुताबिक ये चार दिवसीय उत्सव भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगा."
उत्सव के लिए उप समितियों का गठन
डीसी हमीरपुर ने बताया कि होली उत्सव के व्यवस्थित और सफल आयोजन के लिए एसडीएम सुजानपुर को मेला अधिकारी और एएसपी हमीरपुर को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मेले के जरूरी प्रबंधों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों, स्मारिका के प्रकाशन, प्लॉट आवंटन, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के स्वागत, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों के जलपान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उप समितियों के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दें.