शिमला:रोहड़ू क्षेत्र के दलगांव में होने वाले भूंडा महायज्ञ आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी मंदिर में पहुंचे. जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में भूंडा महायज्ञ का आयोजन होना है.
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए कहा कि इस महायज्ञ में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसे में मंदिर कमेटी की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. यहां पर महायज्ञ के दौरान पुलिस की ओर से विशेष ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं, अग्निशमन दल की तैनाती आदि को लेकर रणनीति बनाई गई.
अनुपम कश्यप, उपायुक्त (ETV Bharat) एसपी ने स्थानीय लोगों से महायज्ञ के आयोजन में कानून व्यवस्थाओं को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश देवभूमि है. यहां सैकड़ों वर्षों से देव नीतियों का प्रचलन है. लोगों की आस्था के चलते इस तरह के बड़े-बड़े आयोजन समय-समय पर होते आए हैं.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दलगांव की जियो मैपिंग की गई है. इसी के आधार पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई गई है. यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. पुलिस विभाग बीते एक महीने से कानून व्यवस्था को लेकर रणनीति बना रहा है. डीएसपी रोहड़ू और स्थानीय एसएचओ के अनुसार मंदिर कमेटी के सुझावों के ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ओएसडी कर्नल कुलदीप सिंह बांशटू, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन राठौर, अतिरिक्त पुलिस नवदीप सिंह, कमांडेंट होमगार्ड एंड फायर आरपी नेपटा, डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान, मंदिर कमेटी अध्यक्ष रघुनाथ सहित कई गणमान्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल का एक ऐसा यज्ञ, 5 लाख तक श्रद्धालु...100 करोड़ का खर्च, 9वीं बार मौत की घाटी लांघेंगे सूरत राम