जयपुर:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जा रही समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के दूसरे दिन बुधवार को अभ्यर्थियों की कहीं द्विस्तरीय तो कहीं त्रिस्तरीय जांच हुई. इसके बाद ही उन्हें भीतर प्रवेश दिया गया. इस बीच पहले दिन की सख्ती को देखते हुए अभ्यर्थियों ने बुधवार को पहली पारी में देरी से पहुंचने का रिस्क नहीं लिया. इस बार अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद ही सुरक्षा के घेरे के बीच एग्जाम पेपर पहुंचाए गए. इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई. हालांकि, कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की फोटो आईडी में फोटो मैच नहीं होने पर समस्या भी आई, जिन्हें दूसरे दस्तावेजों से परखा गया. इस बीच, परीक्षा में ड्यूटी पर नहीं आने वाले लापरवाह शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
परीक्षा केन्द्रों पर विशेष जांच व्यवस्था: इस वर्ष आयोजित हो रही सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों वाली परीक्षा सीईटी 2024 का बुधवार को दूसरा दिन रहा. परीक्षा में किसी तरह की धांधली ना हो, उसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए थे. इनकी पालना करते हुए केंद्रों पर जांच की विशेष व्यवस्था की गई.
जयपुर के एक केंद्र अधीक्षक हनुमान सिंह भाटी ने बताया कि समान पात्रता परीक्षा(सीनियर सेकेंडरी लेवल) के लिए सभी व्यवस्था चाकचौबंद की गई है. अभ्यर्थियों की आईडी कार्ड और प्रवेश पत्र जांचने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के साथ फोटो आईडी में फोटो अपडेट नहीं होने के कारण समस्या भी आ रही है.ऐसे में उनके दूसरे दस्तावेजों से वेरिफिकेशन करके प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जो ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, उसकी पालना सुनिश्चित की जा रही है.हालांकि यहां पुलिस प्रशासन के हाथों में मेटल डिटेक्टर नहीं दिखे. वे यहां सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर के लिए तैनात थे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जांच संबंधी जो भी निर्देश दिए गए हैं, वे बोर्ड की ओर से दिए गए हैं.उसी के अनुसार जांच कर रहे हैं, लेकिन केंद्र के स्तर पर वीक्षक सभी जांच सुनिश्चित कर रहे हैं.