राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: CET 2024 : अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के बाद पहुंचे पेपर, तीन स्तर पर की गई परीक्षार्थियों की जांच - CET EXAM 2024 IN JAIPUR

समान पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन अभ्यर्थियों की त्रिस्तरीय जांच हुई. वहीं, परीक्षा ड्यूटी पर नहीं आने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी हुए.

CET Exam 2024 in Jaipur
सीईटी में परीक्षार्थियों की जांच करते हुए (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Oct 23, 2024, 12:01 PM IST

जयपुर:राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई जा रही समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के दूसरे दिन बुधवार को अभ्यर्थियों की कहीं द्विस्तरीय तो कहीं त्रिस्तरीय जांच हुई. इसके बाद ही उन्हें भीतर प्रवेश दिया गया. इस बीच पहले दिन की सख्ती को देखते हुए अभ्यर्थियों ने बुधवार को पहली पारी में देरी से पहुंचने का रिस्क नहीं लिया. इस बार अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में बैठने के बाद ही सुरक्षा के घेरे के बीच एग्जाम पेपर पहुंचाए गए. इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई. हालांकि, कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की फोटो आईडी में फोटो मैच नहीं होने पर समस्या भी आई, जिन्हें दूसरे दस्तावेजों से परखा गया. इस बीच, परीक्षा में ड्यूटी पर नहीं आने वाले लापरवाह शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

समान पात्रता परीक्षा (Video ETV Bharat Jaipur)

परीक्षा केन्द्रों पर विशेष जांच व्यवस्था: इस वर्ष आयोजित हो रही सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों वाली परीक्षा सीईटी 2024 का बुधवार को दूसरा दिन रहा. परीक्षा में किसी तरह की धांधली ना हो, उसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए थे. इनकी पालना करते हुए केंद्रों पर जांच की विशेष व्यवस्था की गई.

पढ़ें: CET सीनियर सेकेंडरी लेवल का हुआ आगाज, परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम

जयपुर के एक केंद्र अधीक्षक हनुमान सिंह भाटी ने बताया कि समान पात्रता परीक्षा(सीनियर सेकेंडरी लेवल) के लिए सभी व्यवस्था चाकचौबंद की गई है. अभ्यर्थियों की आईडी कार्ड और प्रवेश पत्र जांचने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के साथ फोटो आईडी में फोटो अपडेट नहीं होने के कारण समस्या भी आ रही है.ऐसे में उनके दूसरे दस्तावेजों से वेरिफिकेशन करके प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जो ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है, उसकी पालना सुनिश्चित की जा रही है.हालांकि यहां पुलिस प्रशासन के हाथों में मेटल डिटेक्टर नहीं दिखे. वे यहां सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर के लिए तैनात थे. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जांच संबंधी जो भी निर्देश दिए गए हैं, वे बोर्ड की ओर से दिए गए हैं.उसी के अनुसार जांच कर रहे हैं, लेकिन केंद्र के स्तर पर वीक्षक सभी जांच सुनिश्चित कर रहे हैं.

मुख्य द्वार पर पुलिस कर रही जांच:एक अन्य केंद्र के उपाधीक्षक ललित किशोर शर्मा ने बताया कि मुख्य द्वार पर पुलिस प्रशासन और केंद्र के अंदर उड़न दस्ते की ओर से अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है. कक्ष के बाहर वीक्षक भी जांच करने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दे रहे हैं.उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में पहली पारी में सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक की एंट्री रही और इसके बाद परीक्षा से ठीक 1 घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई. कर्मचारी चयन बोर्ड ने उपस्थिति पत्रक में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एक शपथ पत्र के तौर पर हैंडराइटिंग का नमूना लेने की व्यवस्था की है, ताकि फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने से रोका जा सके.इसके अलावा ड्रेस कोड में फुल स्लीव्स की शर्ट पर से रोक हटाई गई है.ये भी सुनिश्चित किया गया कि मेटल की कोई सामग्री और आभूषण अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर न लाए.

यह भी पढ़ें: पतंग का मतलब और 'आठ वार नौ त्योहार' लोकोक्ति पर पूछे सवाल में उलझे Candidates

पहली पारी में 80.44 व दूसरी पारी में 77.02 फीसदी रही उपस्थिति:इससे पहले समान पात्रता परीक्षा(सीनियर सेकेंडरी लेवल) के पहले दिन पहली पारी में जहां उपस्थित 80.44 फीसदी रही. वहीं दूसरी पारी में उपस्थित 77.02 फीसदी रही.

​लापरवाह शिक्षकों को नोटिस:राजधानी जयपुर में सीईटी परीक्षा को लेकर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.वीक्षक के रूप में ड्यूटी लगने के बावजूद 250 से ज्यादा शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंचे. ऐसे शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है.उधर, परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा में राजस्थान से संबंधित जनरल नॉलेज के प्रश्न कम आने की बात कही.

Last Updated : Oct 23, 2024, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details