इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की तत्कालीन कुलपति रेणु जैन का कार्यकाल 28 सितंबर को समाप्त हो रहा है. नए कुलपति को लेकर बीते दिनों प्रक्रिया पूरी हो गई. राजभवन द्वारा नए कुलपति के रूप में प्रो. राकेश सिंघई के नाम पर मोहर लगाई गई है. वर्तमान में प्रो. राकेश सिंघई निर्देशक यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय शिवपुरी में पदस्थ हैं.
इंदौर से 5 शिक्षाविद् कुलपति की दौड़ में थे
डीएवीवी के नए कुलपति की चयन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू की गई थी, जहां देश पर से 200 से ज्यादा आवेदन आए थे. केवल इंदौर से ही 15 शिक्षाविद् ने कुलपति के लिए अपनी किस्मत आजमाई लेकिन स्क्रूटनी में केवल 5 शिक्षाविद् ही शामिल हो सके थे. इनमें आशुतोष मिश्रा, राजीव दीक्षित, सचिन शर्मा, कन्हैया आहूजा और संजय दीक्षित शामिल थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार किसी स्थानीय शिक्षाविद् को विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया जा सकता है. हालांकि शनिवार को राजभवन से जारी हुए आदेश के बाद सारे कयासो पर विराम लग गया.
ALSO READ : |