राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Aryan Rescue Operation : जिंदगी की 'जंग' हार गया आर्यन, 56 घंटे बाद बोरवेल से निकाला गया शव - ARYAN BOREWELL RESCUE OPERATION

बोरवेल में फंसे आर्यन के शव को 56 घंटे बाद बोरवेल से निकाल लिया गया है.

ARYAN BOREWELL RESCUE OPERATION
बोरवेल में फंसा आर्यन (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2024, 10:10 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 7:02 PM IST

दौसा :जिले के पापड़दा क्षेत्र स्थित काली खाड़ गांव में बोरवेल में गिरे आर्यन को 56 घंटे बाद निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया और ICU में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात 2 बजे के बाद से आर्यन की कोई हलचल नजर नहीं आई थी. इसके बाद एक मशीन में तकनीकी खराबी आ गई. बुधवार तड़के तीन बजे से सवाई माधोपुर से बुलाई गई पाइलिंग मशीन से खुदाई का काम शुरू किया गया और 11 बजे तक मशीन ने करीब 115 फीट तक खुदाई कर ली, लेकिन मशीन में फिर से खराबी आ गई, जिससे खुदाई का काम प्रभावित हो गया.

इसे भी पढ़ें-Aryan Borewell Rescue Operation : बोरवेल से अब तक नहीं निकाला गाया आर्यन, तकनीकी खामी के कारण खुदाई का काम रुका

टनल से बाहर निकालने की तैयारी : दूसरी पाइलिंग मशीन जयपुर से मंगवाई गई, जो करीब 3 बजे घटनास्थल पर पहुंची और शाम को 7 बजे से खुदाई का काम फिर से शुरू किया गया. इस मशीन से 9 बजे तक करीब 142 फीट गहरी खुदाई की. खुदाई पूरी होने के बाद गड्ढे में लोहे के पाइप डाले गए. काफी मशक्कत के बाद आर्यन को बाहर लाया गया. इसके बाद उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : Dec 12, 2024, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details