दौसा :जिले के पापड़दा क्षेत्र स्थित काली खाड़ गांव में बोरवेल में गिरे आर्यन को 56 घंटे बाद निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया और ICU में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मंगलवार रात 2 बजे के बाद से आर्यन की कोई हलचल नजर नहीं आई थी. इसके बाद एक मशीन में तकनीकी खराबी आ गई. बुधवार तड़के तीन बजे से सवाई माधोपुर से बुलाई गई पाइलिंग मशीन से खुदाई का काम शुरू किया गया और 11 बजे तक मशीन ने करीब 115 फीट तक खुदाई कर ली, लेकिन मशीन में फिर से खराबी आ गई, जिससे खुदाई का काम प्रभावित हो गया.