धमतरी: भखारा पुलिस ने बहू की हत्या करने के आरोप में सास ससुर और पति को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नविवाहिता की हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रुप परिवार वालों ने देने का काम किया. पुलिस ने गिरफ्तार सास ससुर और पति को जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्सर नवविवाहित को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. मृतक महिला का विवाह साल 2024 में हुआ था. परिवार वालों ने शादी में जरुरत का हर सामान दिया था.
दहेज के लालच में ससुराल वाले बने हत्यारे: पुलिस के मुताबिक आरोपी परिवार वाले पहले ये बताते रहे कि बहू ने आत्महत्या की है. परिवार वालों के झूठ का खुलासा तब हुआ जब महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया. पीएम रिपोर्ट में शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले जिसके बाद पुलिस को हत्या का शक हुआ. पुलिस ने जब परिवार वालों से पूछताछ की और सख्ती बरती तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग अक्सर महिला को ताना मारा करते थे. पति पर मारपीट करने का भी आरोप है.