मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैन ड्राइवर ने 2 नाबालिग छात्राओं का किया अपहरण, दोस्त के घर बंधक बना छेड़छाड़ - VAN DRIVERS KIDNAPPED GIRLS

दतिया में वैन ड्राइवर ने पहले दो छात्राओं का अपहरण किया. फिर अपने दोस्त के घर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की.

VAN DRIVERS KIDNAPPED GIRLS
वैन ड्राइवरों ने किया छात्राओं का अपहरण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 7:26 AM IST

दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया में वैन ड्राइवर पर दो छात्राओं का अपहरण और उनसे साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. जानकारी के अनुसार, भांडेर के स्कूल में पढ़ने वाली 6वीं और 7वीं की नाबालिग बच्चियां रोज की तरह शुक्रवार को भी सुबह वैन से अपने स्कूल के लिए निकली थीं. तभी ड्राइवर ने 2 बालिकाओं को गाड़ी से बीच रास्ते में उतार दिया. उनसे बोला की गाड़ी भरी हुई हैं और वहीं खड़े करके चला गया.

पहले अपहरण, फिर छेड़छाड़
ड्राइवर जब एक घंटे के बाद लौटा तो दोनों लड़कियों को लेकर भांडेर नगर में स्थित कॉलोनी में अपने ड्राइवर दोस्त के घर ले गया. दोनों लड़कियों को अलग अलग कमरे में बंदी बनाकर उनसे छेड़छाड़ की. जिसका विरोध करते हुए लड़कियों ने शोर मचाया तो दोनों आरोपी भाग निकले. आस पड़ोस के लोगों ने बच्चियों को कमरे से बहार निकाला और परिजन व पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपरहण और छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

एक दिन पहले बनाई थी योजना
नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना के बाद दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार हैं. घटना के बाद दोनों छात्राएं बुरी तरीके से दहशत में हैं. पुलिस ने बालिकाओं की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. पुलिस दोनों आरोपियों की भी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी रोहित और गोलू ने एक दिन पहले ही योजना पूरी तरह से बना ली थी. इसके बाद सुबह होते ही घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया.

इनका कहना है
भांडेर थाना प्रभारी विनीत तिवारी का कहना है कि, ''दो नाबालिग लड़कियों का स्कूल वैन चलाने वाले ड्राइवर ने पहले अपहरण किया. फिर उनको भांडेर में ही अपने दोस्त के घर ले जाकर कमरे में बंद कर उनके साथ छेड़छाड़ की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. हम जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details