दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया में वैन ड्राइवर पर दो छात्राओं का अपहरण और उनसे साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. जानकारी के अनुसार, भांडेर के स्कूल में पढ़ने वाली 6वीं और 7वीं की नाबालिग बच्चियां रोज की तरह शुक्रवार को भी सुबह वैन से अपने स्कूल के लिए निकली थीं. तभी ड्राइवर ने 2 बालिकाओं को गाड़ी से बीच रास्ते में उतार दिया. उनसे बोला की गाड़ी भरी हुई हैं और वहीं खड़े करके चला गया.
पहले अपहरण, फिर छेड़छाड़
ड्राइवर जब एक घंटे के बाद लौटा तो दोनों लड़कियों को लेकर भांडेर नगर में स्थित कॉलोनी में अपने ड्राइवर दोस्त के घर ले गया. दोनों लड़कियों को अलग अलग कमरे में बंदी बनाकर उनसे छेड़छाड़ की. जिसका विरोध करते हुए लड़कियों ने शोर मचाया तो दोनों आरोपी भाग निकले. आस पड़ोस के लोगों ने बच्चियों को कमरे से बहार निकाला और परिजन व पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपरहण और छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.