मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल पहुंचे दतिया, मां बगलामुखी के दर्शन कर कहा- अच्छा गुजरा साल 2024 - SP SINGH BAGHEL REACHED DATIA

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दिया में मां बगलामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि मां की कृपा से 2024 अच्छा गुजरा.

SP SINGH BAGHEL REACHED DATIA
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल पहुंचे दतिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 12:01 PM IST

दतिया:केंद्रीय पशुपालन व मत्स्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल मंगलवार को सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने साल के आखिरी दिन श्री पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी माता के दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने पीतांबरा पीठ प्रांगण में विराजमान वनखण्डेश्वर महादेव का जल अभिषेक भी किया. केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने करीब 30 मिनट मंदिर में बैठकर माता का ध्यान लगाया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात रहे.

माता के आशीर्वाद से अच्छा गुजरा 2024
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, ''वर्ष 2024 माता के आशीर्वाद से अच्छा गुजरा है. आगे भी माता की कृपा बनी रहे ऐसी कामना की है.'' उन्होंने मोदी सरकार का साल 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना, ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म में विकसित राष्ट्र बनाने और देश की अर्थव्यवस्था के सुपर पावर बनाने के लक्ष्य के पूरा होने की कामना भी की.

ओरछा और पीतांबरा पीठ के किए दर्शन
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल इन दिनों धार्मिक यात्राओं पर निकले हैं. वे सबसे पहले ओरछा नगरी पहुंचे. जहां भगवान श्री राम के दर्शन किए. फिर सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे और पीतांबरा पीठ पर मां बगलामुखी की विशेष पूजा अर्चना की. दतिया पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details