दतिया। दतिया के निजी स्कूल आरएलपीएस से 5 साल की मासूम बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची का परिजन बताकर स्कूल में पहुंचा और बच्ची को अपने साथ ले जाने लगा. इस दौरान अचानक एक दूसरे छात्र ने बच्ची को उसे ले जाते देखा तो पूछताछ करने लगा. जिसमें अज्ञात युवक और उस छात्र के बीच विवाद हो गया. उसके बाद छात्र ने बच्ची को किडनेपर की गाड़ी से उतार लिया और उसे लेकर ऑफिस पहुंचा. इसी बीच मौका पाते ही किडनैपर फरार हो गया.
परिजन ने स्कूल की सुरक्षा पर उठाया सवाल
घटना के बाद परिजन अब स्कूल प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहें हैं. बच्ची के पिता साड़ी कारोबारी निखिल ने कहा कि बच्ची के घर पर कंफर्म किए बिना स्कूल के गार्ड बदमाश के साथ बच्ची को भेज रहे थे. इसको लेकर बच्ची के पिता और स्कूल के स्टाफ के बीच खूब कहा-सूनी भी हुई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, लेकिन बच्ची को अपहरण करने का पूरा मामला स्कूल के सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें बाइक सवार आरोपी भागते हुए दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: |