दरभंगा: बिहार के दरभंगा में इनदिनों मौसम के साथ-साथचुनावी तापमानभी तेजी से बढ़ रहा है. सूर्य की किरणें सुबह से ही अपना विकराल रूप घारण कर लेती हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार करना सभी दलों के नेताओं के लिए कड़ी चुनौती बन गई है. जिसे देखते हुए AIMIM के दरभंगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी मो. कलाम ने रात के अंधेरे में मोबाइल की रोशनी में चुनावी सभा की और लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला.
लालू परिवार पर बोला हमला:इस दौरान उन्होंने लालू यादव और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद ने मो. शहाबुद्दीन के परिवार के साथ बड़ा अन्याय किया है. जिस वक्त लालू यादव जेल में बंद थे, तब मों. शहाबुद्दीन ने राबड़ी देवी को सीएम की कुर्सी पर बैठाया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर साजिश के तहत जेल में शहाबुद्दीन के वार्ड में कोरोना पीड़ित पेशेंट को रखवा दिया था, जिसके बाद उनको कोरोना हुआ, लेकिन तब भी लालू पिरवार ने कुछ नहीं किया.
"जब मो. शहाबुद्दीन साहब को कोरोना हुआ था तो पूरा लालू परिवार दिल्ली में बैठा था. शहाबुद्दीन के बेटे ने फोन किया, हमलोगों ने फोन किया, लेकिन इसके बावजूद किसी ने फोन नहीं उठाया. सभी लोग चाह रहे थे कि शहाबुद्दीन का जनाजा उनके पैतृक गांव सिवान से निकले ताकि हिंदु, मुस्लिम सभी शामिल हों, लेकिन लालू परिवार ने जनाजे को उनके घर तक नहीं पहुंचने दिया."-मो. कमाल, AIMIM प्रत्याशी