पटना :दरभंगा एम्स निर्माण के लिए शेष बची 37.31 एकड़ जमीन को मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार को हस्तांतरित कर दिया है. एम्स के निदेशक माधवानंद कर को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर ने जमीन का दस्तावेज सुपुर्द किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
राज्य सरकार ने केंद्र को दरभंगा एम्स निर्माण के लिए निर्धारित 187.44 एकड़ जमीन हस्तानांतरित कर दी है. इससे पहले 150.13 एकड़ जमीन को स्वास्थ्य विभाग ने हस्तानांतरित किया था.
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास :इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए पूरी जमीन केंद्र को उपलब्ध करा दी गई है. बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स के लिए सोभन बाईपास वाले जमीन का स्थल निरीक्षण किया था. अब पूरी जमीन उपलब्ध करा दी गई है. जल्द ही दरभंगा एम्स के निर्माण का शिलान्यास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स के निर्माण की नींव रखेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
''यह प्रदेश में डबल इंजन के सरकार का कमाल है कि इस गति से स्वास्थ्य क्षेत्र में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार से लगाव है कि बिहार देश का दूसरा राज्य है जिसे दो एम्स मिले हैं. इस परियोजना से उत्तर बिहार क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार