चरखी दादरी:हरियाणा में इन दिनों डीएपी खाद को लेकर मारामारी जारी है. बाढड़ा कस्बा में डीएपी खाद पहुंचने पर जहां अल सुबह से महिलाएं चूल्हा-चौका छोड़कर तो किसान अपनी खेती का काम छोड़कर खाद लेने के लिए लाइनों में नजर आए. बावजूद इसके किसानों को एक-एक बैग ही खाद मिल पाई है. हालांकि किसानों की भारी भीड़ नेशनल हाईवे पर लंबी लाइनों में लगी तो पुलिस पहरे में खाद वितरण किया गया. खाद नहीं मिलने पर किसानों में रोष भी देखने को मिला.
किसान परेशान: बता दें कि बाढ़ड़ा कस्बा में डीएपी खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान खाद बिक्री केद्र पर पहुंचे. डीएपी किल्लत का सामना कर रहे किसानों की अधिक भीड़ उमड़ने के कारण उसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में टोकन जारी कर डीएपी वितरण का कार्य शुरू किया गया. पुलिस आने के बावजूद भी अधिक भीड़ होने के कारण खाद बिक्री केंद्र के मैन गेट को बंद करना पड़ा. जिसके बाद किसानों ने पैक्स के सामने ही नेशनल हाईवे 334 बी पर लंबी लाइन लगाई है.