भिवानी: हरियाणा में पिछले दिनों किसानों को डीएपी ने मिलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश के बाद हर खेत व फसल को यूरिया खाद की सख्त जरूरत थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार व कृषि विभाग द्वारा भिवानी जिला में डीएपी खाद की बड़ी खेप आज भेजी गई. जो कि सोमवार को भिवानी पहुंची. गौरतलब होगा कि यह खाद नैफेड समेत विभिन्न सरकारी एजेंसियों, को ऑपरेटिव सोसायटी व प्राइवेट डिस्ट्रीब्यूटरों के माध्यम से वितरित की जा रही है.
भिवानी पहुंची डीएपी की बड़ी खेप: इस बार में भिवानी के कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विनोद फोगाट ने बताया कि आज भिवानी में 71 हजार बैग डीएपी खाद के पहुंचे तथा यहां से कुछ बैग दादरी जिला में भी भेजे जाएंगे. क्योंकि दादरी में रैक प्वाईंट नहीं है. उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद किसानों को अपनी फसल के लिए डीएपी खाद की सख्त जरुरत थी. तथा इस बड़ी खेप के पहुंचने के बाद किसानों को खाद की समस्या नहीं रहेगी.