छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय की नक्सलियों से अपील, हिंसा का रास्ता छोड़ें

गणतंत्र दिवस पर दंतेवाड़ा एसपी ने नक्सलियों से अपील की है कि वो हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो जाएं. उन्होंने नक्सलियों से समाज की बेहतरी में लोन वर्राटू अभियान अपनाने की अपील की है.

Dantewada SP Gaurav Roy
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 9:56 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 8:48 AM IST

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय की नक्सलियों से अपील

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने रिपब्लिक डे के मौके पर नक्सलियों से अपील की है. लाल आतंक का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की गुजारिश उन्होंने नक्सलियों से की है. ईटीवी भारत के माध्यम से दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने नक्सलियों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत नक्सली मार काट का रास्ता छोड़ दें. राज्य सरकार की तरफ से चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान का फायदा उठाएं. इसके साथ समाज की मुख्यधारा में जुड़कर वे शासन की योजनाओं का फायदा उठाएं.

हिंसा का रास्ता छोड़ें नक्सली, समाज के विकास के लिए करें काम: गौरव राय ने कहा है कि नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर घर वापसी अभियान के तहत वापस आना चाहिए. समाज के विकास में काम करना चाहिए.तभी दंतेवाड़ा जिला विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा. जिससे छत्तीसगढ़ और देश का भला होगा. इसलिए नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ दें.

तीन साल में 600 से ज्यादा नक्सलियों ने किया सरेंडर: एसपी ने जानकारी दी है कि बीते तीन साल में 600 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है. कुल 3 वर्षों में 663 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. जिसमें 169 नक्सली इनामी नक्सली हैं. जिन्होंने मुख्य धारा में जुड़कर हिंसा का मार्ग छोड़ सत्य और अहिंसा का मार्ग चुना है. सरेंडर कर चुके नक्सलियों को शासन की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. आधार कार्ड, पहचान पत्र राशन कार्ड, और आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए जा रहे हैं. ताकि उन्हें सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.

सरेंडर कर चुके नक्सलियों के लिए बनवाए जा रहे घर: एसपी गौरव राय ने बताया कि सरेंडर कर चुके नक्सलियों के पुलिस प्रशासन की तरफ से घर बनाए जा रहे हैं. ताकि अपने परिवार के साथ वह हंसी खुशी से रह सकें. अब सरेंडर कर चुके नक्सली भारत पर्व में हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए प्रदेश के भटके हुए युवाओं से अपील है कि वह हिंसा का रास्ता छोड़ दें

बस्तर में बैकफुट पर आए नक्सली अब कर रहे विकास की बात

बीजापुर में तीन नक्सली ढेर, एसटीएफ जवान आईईडी ब्लास्ट में जख्मी, एयरलिफ्ट कर जवान को भेजा गया रायपुर

बीजापुर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 महिला और 1 पुरुष नक्सली को किया ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

Last Updated : Jan 26, 2024, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details