छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली में दंतेश्वरी मां करती हैं रोगों का नाश, जड़ी बूटी वाले जल से ठीक होते हैं रोग

बस्तर की आराध्य देवी दंतेश्वरी मां की दिवाली में विशेष पूजा होती है.

Danteshwari Maa destroys diseases
दिवाली में दंतेश्वरी मां करती हैं रोगों का नाश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

दंतेवाड़ा :दंतेश्वरी मां की महिमा पूरे विश्व में विख्यात है. दिवाली के दिन इस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होती है. दशहरा पर्व में जगदलपुर से मां दंतेश्वरी की डोली दंतेवाड़ा लौटती है. उसके 9 दिन बाद दीपावली की शुरुआत होती है. मां के दरबार को दियों की रोशनी से रोशन किया जाता है. दंतेवाड़ा मंदिर में जो दिये जलाएं जाते हैं,वो हर साल कुम्हार बस्ती में रहने वाले कुम्हार तैयार करते हैं.कुम्हार हर साल मां के दरबार के लिए दीये बनाकर उन्हें मंदिर को देते हैं.ये परंपरा सदियों से इसी तरह से जारी है.इन्हीं दीयों से पूरे मंदिर को सजाया जाता है.

तुड़पा समाज का सेवादार करता है पूजा :सेवादारों में एक तुड़पा समाज का भी सेवादार होता है. तुड़पा समाज का सेवादार दिवाली से 9 दिन पहले से ही मां दंतेश्वरी सरोवर से रात के तीसरे पहर में पानी लाने के लिए निकल जाता है. मिट्टी के घड़े में दंतेश्वरी सरोवर से पूजा अर्चना कर 12 लकवारों के साथ जल जाता है.

क्या है परंपरा ?:परंपरा मुताबिक कतियार राउत समाज के लोग जंगल से जड़ी बूटी खोजकर लाते हैं. लाई गई जड़ी बूटी को मिट्टी के हांडी में हल्की आंच पर उबाला जाता है. फिर उबाले गए जल को छानकर मां के स्नान के लिए लाए गए पानी में मिलाया जाता है. इसी जड़ी बूटी वाले पानी से मां को स्नान कराकर इसी पानी से दवाई बनाई जाती है. औषधि बनने के बाद सभी 12 लंकवार सेवादारों को मिट्टी की हांडी में ये दवा पीने के लिए परोसी जाती है. बाकी की बची हुई औषधि को गांव वालों और भक्तों के बीच बांटा जाता है. मान्यता है कि बांटी गई दवा से हर गंभीर बीमार जड़ से खत्म हो जाती है.

नरक चौदस में क्यों तेल लगाकर करते हैं स्नान, जानिए छोटी दिवाली की धार्मिक मान्यता

धनतेरस पर रायपुर के बाजार में बंपर खरीदी, कुछ दुकानों में 10 ग्राम के चांदी के सिक्के खत्म

दिवाली में घर तोड़कर मृत्युभोज की परंपरा, जानिए कहां होती है अनोखी प्रथा

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details