कवर्धा के रानी दहरा वाटरफॉल में डूबने से इंजीनियर की मौत, नागपुर के थे रहने वाले - Dangerous waterfall of Kabirdham - DANGEROUS WATERFALL OF KABIRDHAM
Dangerous Waterfall Of Kabirdham कवर्धा के रानी दहरा वाटरफॉल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां डूबने से एक इंजीनियर की मौत हो गई. गोताखोरों की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद इंजीनियर का शव बरामद किया.
कवर्धा: कवर्धा के रानी दहरा झरने में डूबने से एक इंजीनियर की मौत हो गई. तिल्दा स्टील प्लांट से इंजीनियर अल्फाज अंसारी यहां घूमने आए थे. मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने आए इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम और पुलिस ने इंजीनियर की लाश को बरामद किया. उसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
दोस्तों के साथ घूमने आए थे इंजीनियर अल्फाज अंसारी: इंजीनियर अल्फाज अंसारी अपने 19 दोस्तों के साथ रायपुर से कवर्धा घूमने आए थे. वह तिल्दा के एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. घूमने के लिए रानी दहरा झरने में वह दोस्तों के साथ नहाने गए थे. इस दौरान नहाते नहाते अचानक अल्फाज अंसारी गायब हो गए. उसके बाद दोस्तों ने उन्हें काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला.
डायल 112 को दी गई सूचना: दोस्तों को जब अल्फाज अंसारी का पता नहीं चला तो उनके दोस्तों ने डायल 112 को कॉल किया. उसके बाद मौके पर बोड़ला पुलिस की टीम पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम ने अल्फाज अंसारी के शव को बरामद किया. मृतक अल्फाज अंसारी नागपुर के रहने वालेथे. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत थे. पुलिस इस केस की तफ्तीश में जुट गई है.
"APL अपोलो स्टील कंपनी में कार्यरत 19 दोस्त रानी दहरा वाटरफॉल घुमाने आए थे. इस दौरान सभी दोस्त नहाने पानी में उतर गए. जानकारी के मुताबिक मृतक को तैरना नहीं आता था बावजूद नहाने पानी में उतर गया. पानी के तेज बहावों में बहकर वह भंवर में चला गया और उसकी डुबने से मौत हो गई. चार घंटे के बाद उसके शव को बरामद किया गया": गोविंद चन्द्रवंशी, बोड़ला थाना के एसआई
यहां डिप्टी सीएम के भांजे की भी हो चुकी है मौत: इस वाटरफॉल में डिप्टी सीएम के भांजे की भी मौत हो चुकी है. एक महीने पहले यह घटना हुई थी. उसके बावजूद अब तक इस वाटरफॉल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं.