कवर्धा:रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर एक्सीडेंट में एक युवक की जान चली गई. कवर्धा थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत सोनपुरी गांव में सड़क हादसा हुआ. जहां एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. दुर्घटना इतनी दर्दनाक है कि लाश को देखने में लोगों की रूह कांप गई.
NH30 में डेंजर एक्सीडेंट, युवक की ऑन द स्पॉट डेथ - Accident in Kawardha - ACCIDENT IN KAWARDHA
Kawardha Road Accident कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तड़के सुबह 4 बजे अज्ञात गाड़ी ने एक युवक को रौंद दिया और फरार हो गया. युवक की लाश 100 मीटर तक फैल गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. Accident in Kawardha
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 31, 2024, 12:03 PM IST
|Updated : Aug 31, 2024, 12:11 PM IST
कवर्धा में सुबह 4 बजे सड़क हादसे में युवक की मौत:कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया "सोनपुरी गांव में एक्सीडेंट में मौत की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान डुलेंद्र नाथ योगी निवासी सोनपुरी के रूप में हुई. आसपास के लोगों से पता चला कि घटना लगभग सुबह 4 बजे के आसपास की है. अंधेरा होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया. सुबह जब लोगों की चहल पहल बढ़ी तो सड़क पर बिखरे लाश को देखा. तब पुलिस को सूचना दी."
कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस अज्ञात गाड़ी चालक की तलाश में:कोतवाली थाना प्रभारी ने आगे बताया-" एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक्सीडेंट किस गाड़ी से हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है. साथ ही इस बात का भी अभी खुलासा नहीं हुआ कि मृतक तड़के सुबह रोड पर क्या कर रहा था. आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है. "