मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल की खाड़ी के रास्ते मध्य प्रदेश आएगा 'दाना' तूफान! 120 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं

बंगाल की खाड़ी से उठेगी दाना (DANA) चक्रवाती तूफान, मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 6 hours ago

120 KM SPEED WINDS RISE IN BAY OF BENGAL DANA CYCLONIC
बंगाल की खाड़ी में उठेगी 120 किमी की स्पीड से हवाएं (ETV Bharat)

भोपाल:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आने वाला है. 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड की हवा उठने की आशंका जताई गई है. चक्रवात का नाम दाना (DANA) है. बताया गया कि पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटों में लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इससे 22-23 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसका असर मध्य प्रदेश के भी कुछ भागों में पड़ सकता है. इससे गिरते तापमान और बढ़ते ठंड के बीच एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है.

120 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है हवाएं

इस तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि अंडमान सागर में 21 अक्टूबर तक 35-55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. 22 अक्टूबर की शाम तक इसकी स्पीड 55-75 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. वहीं, 24 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवात की स्पीड बढ़कर 100-120 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके बाद चक्रवात की स्पीड कम हो जाएगी. इस दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश के भी आसार हैं.

ये भी पढ़ें:

एमपी में तूफानी चक्रवात का असर, बारिश और ठंड का कॉम्बो, 20 डिग्री से नीचे आया पारा

मध्यप्रदेश में पड़ेगी कश्मीर जैसी ठंड, शरीर के साथ रूह भी कांप उठेगी, मौसम विभाग की चेतावनी

मध्य प्रदेश में हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 24 और 25 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन तक मध्य प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. अक्टूबर के अंत से मध्य प्रदेश में ठंड का दौर शुरु हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details