मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट की पिच पर हारे पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी - DHARMENDRA SINGH LODHI PLAY CRICKET

दमोह में नोहटा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन.

DHARMENDRA SINGH LODHI PLAY CRICKET
पर्यटन मंत्री बने क्रिकेटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Nov 17, 2024, 9:12 AM IST

दमोह: राजनीति की पिच पर जमने के बाद अब पर्यटन मंत्री क्रिकेट की पिच पर भी चौके छक्के जमा रहे हैं. हालांकि वह अपने ही छोटे भाई की टीम से अपने ही विधानसभा क्षेत्र के मैदान में मैच हार गए. बता दें कि जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र में नोहटा प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था. इस मैच में स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कुछ ऐसा किया कि लोग तालियां पीटने से अपने आप को नहीं रोक सके.

धर्मेंद्र सिंह लोधी ने की धुआंधार बैटिंग

दरअसल, नोहटा में मंत्री निवास के पास ही युवाओं ने नोहटा प्रीमियर लीग के नाम से एक मैच का आयोजन किया था. जिसमें पहला मैच मंत्री 11 और व्यापारी 11 के बीच खेला गया था. इसमें मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कप्तानी करते हुए टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी उनकी टीम 8 ओवरों में सिर्फ 66 रन बना पाई. जिसमें मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 28 रन बनाए.

मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने लगाई चौके छक्कों की झड़ी (ETV Bharat)

हार का करना पड़ा सामना

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतिद्वंदी व्यापारी 11 टीम की कप्तानी मंत्री धर्मेंद्र सिंह के ही छोटे भाई सत्येंद्र लोधी ने की. उनकी टीम ने निर्धारित ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मंत्री 11 टीम को हरा दिया और अपनी जीत पक्की की. मैच जीतने के साथ ही सत्येंद्र ने अपने बड़े भाई का आशीर्वाद भी लिया. हालांकि इस मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

यहां पढ़ें...

'खेल में एक टीम ही जीतती है'

इस मौके पर पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंहने कहा, "खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अति आवश्यक हैं. ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए. इस तरह के खेलों में हार या जीत तो लगी ही रहती है. खेल कोई भी हो जीतती तो कोई टीम ही है, लेकिन खिलाड़ियों को इस बात का भी ध्यान रखा जाना रखना चाहिए कि खेल को वह हमेशा खेल भावना से ही खेलें और किसी तरह की प्रतिद्वंदिता खेल के मैदान की बाहर न पालें."

Last Updated : Nov 17, 2024, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details